हरमनप्रीत की आतिशी पारी ने भारत की सेमीफ़ाइनल की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है

October 12, 2024 | 00:00:00 41 Views

भारतीय टीम आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल की संभावनाओं में सुधार कर रही है. उन्होंने ग्रुप ए में श्रीलंका को 82 रन से हराकर चार अंकों के साथ अपने को ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है.

भारत की इस शानदार जीत से नेट रन रेट में ज़बर्दस्त सुधार हुआ है. अब वह ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट करने में सफल हो गई है. उनका रन रेट अब 0.576 हो गया है.

इस ग्रुप की स्थितियों को देखकर सेमीफाइनल की टीमों के फैसले में नेट रन रेट अहम हो सकता है.

भारत का अब 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से आखिरी और सबसे अहम मुकाबला होने जा रहा है. भारत अगर यह मैच जीत जाता है, तो सेमीफाइनल में स्थान मिल जाएगा. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड अगर अपने आखिरी दो मैचों में पाकिस्तान या श्रीलंका से हार जाती है तो भी भारत की राह आसान हो जाएगी.

पावरप्ले में ही तय हो गई जीत

भारत ने पावरप्ले के छह ओवरों में 28 रन पर तीन विकेट निकालकर अपने को जीत की राह पर डाल दिया था. इन आउट होने वाले खिलाड़ियों में इस साल जुलाई माह में महिला टी20 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वालीं कप्तान चमारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा के विकेट शामिल हैं.

चमारी अटापट्टू को हमेशा ही भारत के खिलाफ रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है.

श्रेयांका पाटिल ने गेंद को घुमाने के साथ आगे डालने का जोखिम उठाया और इसका फायदा उन्हें चमारी अटापट्टू को स्लिप में दीप्ति शर्मा के हाथों लपकवाकर उठाया.

समरविक्रमा को रेणुका ठाकुर ने विकेट के पीछे कैच कराया. वहीं तीसरे पायदान पर आउट होने वालीं विष्मी गुणारत्ने रहीं. उनकी पारी का अंत रेणुका की गेंद पर राधा के शानदार कैच से हुआ.

श्रीलंका शुरुआत में लगे झटकों से कभी उभर नहीं सकी और उनकी पारी 173 रनों के लक्ष्य के जवाब में 19.5 ओवरों में 90 रनों पर सिमट गई.



भारतीय टीम आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल की संभावनाओं में सुधार कर रही है. उन्होंने ग्रुप ए में श्रीलंका को 82 रन से हराकर चार अंकों के साथ अपने को ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है.

भारत की इस शानदार जीत से नेट रन रेट में ज़बर्दस्त सुधार हुआ है. अब वह ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट करने में सफल हो गई है. उनका रन रेट अब 0.576 हो गया है.

इस ग्रुप की स्थितियों को देखकर सेमीफाइनल की टीमों के फैसले में नेट रन रेट अहम हो सकता है.

भारत का अब 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से आखिरी और सबसे अहम मुकाबला होने जा रहा है. भारत अगर यह मैच जीत जाता है, तो सेमीफाइनल में स्थान मिल जाएगा. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड अगर अपने आखिरी दो मैचों में पाकिस्तान या श्रीलंका से हार जाती है तो भी भारत की राह आसान हो जाएगी.

पावरप्ले में ही तय हो गई जीत

भारत ने पावरप्ले के छह ओवरों में 28 रन पर तीन विकेट निकालकर अपने को जीत की राह पर डाल दिया था. इन आउट होने वाले खिलाड़ियों में इस साल जुलाई माह में महिला टी20 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वालीं कप्तान चमारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा के विकेट शामिल हैं.

चमारी अटापट्टू को हमेशा ही भारत के खिलाफ रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है.

श्रेयांका पाटिल ने गेंद को घुमाने के साथ आगे डालने का जोखिम उठाया और इसका फायदा उन्हें चमारी अटापट्टू को स्लिप में दीप्ति शर्मा के हाथों लपकवाकर उठाया.

समरविक्रमा को रेणुका ठाकुर ने विकेट के पीछे कैच कराया. वहीं तीसरे पायदान पर आउट होने वालीं विष्मी गुणारत्ने रहीं. उनकी पारी का अंत रेणुका की गेंद पर राधा के शानदार कैच से हुआ.

श्रीलंका शुरुआत में लगे झटकों से कभी उभर नहीं सकी और उनकी पारी 173 रनों के लक्ष्य के जवाब में 19.5 ओवरों में 90 रनों पर सिमट गई.