अप्रत्याशित फीस बढ़ोतरी के खिलाफ फूटा अभिवावकों का गुस्सा, ANN MARRY स्कूल में जमकर हंगामा

March 28, 2025 | 00:00:00 109 Views

देहरादून

देहरादून के निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फूटा अभिवावकों का गुस्सा।।

निजी स्कूल में स्कूल प्रशासन से वार्ता के लिए पहुंचे सैकड़ो परिजन।।

स्कूल प्रशासन के द्वारा 30 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी पर जताई आपत्ति।।

बातचीत के लिए पहुंचे स्कूल प्रशासन ने घंटो तक नही खोला स्कूल गेट।।

भारी हंगामे के बाद भी स्कूल प्रशासन ने अभिवावकों से नही की बातचीत।।

अभिवावकों का आरोप बातचीत करने की बजाए सामने कर दिए बॉउन्सर।।

परिजनों की चेतावनी अगर ऐसे ही चलती रही मनमानी तो सभी अभिवावक एक साथ बच्चों की स्कूल से कटवाएंगे टीसी।।

ANN MARRY स्कूल का है पूरा मामला,फिलहाल बातचीत जारी।।